शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

kahaniya | Story for kids in hindi | new Hindi story

kahaniya | Story for kids in hindi | new Hindi story 

  • कहानी:- रोचक कहानियां 
  • hindi kahani, kahaniya in hindi
  • moral stories in hindi, kahaniya hindi, love story in hindi
  • short moral stories in hindi
  • story kahani, hindi ki kahani
  • new kahani, hindi kahaniya for kid.

Hindi story:- हिंदी की मजेदार कहानी


कहानी:- आज हम जो कहानी पढ़ने जा रहे हैं, बहुत ही अच्छी कहानी हैं| इस कहानी में एक साहब गांव के आदमी से परेशान हो जाते हैं, तो वह गांव का आदमी साहब को किस प्रकार से परेशान करता हैं,
Hindi me kahaniya
New Hindi Story 
यह इस कहानी में हम समझेंगे| तो इस कहानी को पूरा पढ़ें| बहुत ही अच्छी कहानी है| कहानी का नाम है, kahaniya | Story for kids in hindi | new Hindi story 

कहानी:- साहब गांव के आदमी से परेशान|

कहानी शुरू करते हैं:-
बहुत ही वर्षों पहले की बात है, एक घने जंगल में एक गांव था| उस गांव का नाम खारनारपुर था| उस गांव में बहुत सारे लोग रहते थे| गांव के सारे लोग अपना - अपना जीवन खुशहाली में व्यतीत कर रहे थे( वैसे तो गांव की बात ही अलग होती हैं )
वैसे ही वह गांव भी बहुत ही अच्छा और आत्मनिर्भर था| पूरा गांव एक दूसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहता था, वहां के लोगों को मदद करना गांव कि परंपरा बन गई थी और वह सब मिलकर एक दूसरे से बहुत ही अच्छे तरीके से घुल मिलकर रहते थे|
तो एक बार क्या हुआ बहुत ही ज्यादा वर्षा हुवी और बहुत ही दिनों से यही वर्षा जारी रही, जिससे बाढ़ जैसे संभावना हो गई थी| उस गांव के पास से एक नदी बह कर जा रही थी, तो बहुत ही ज्यादा वर्षा के कारण वहां नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और धीरे-धीरे बढ़ता गया| जलस्तर और बढ़ता गया जिससे गांव में पानी घुसने की संभावना हुई, और कुछ देर बाद पानी गांव में घुसने लगा और धीरे-धीरे गांव डूबने लगा, वहां के लोग किसी प्रकार से अपने आप को बचाने लगे  और जैसे तैसे बच गए| पशुओं को बचा लिया गया, लेकिन उस गांव में बहुत नुकसान हो रहा था| वह नदी उस गांव में बह कर जा रही थी तो नदी जब बेहतर जाती हैं तो बहुत ही तेज धारा होती है, जिससे उस गांव में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ| कई लोगों के घर टूट गए, कई लोगों के खाने-पीने का सामान सब बह कर चला गया| कुछ लोगों ने मेहनत करके पैसे कमाए थे, वह भी बह कर चले गए या किसी के गीले हो गए, तो इतने में नदी उफान पर आने लगी और गांव में घुसकर, गांव में बहुत ज्यादा नुकसान कर दिया और फिर धीरे-धीरे नदी का जलस्तर कम होता गया और नदी सामान्य बहने लगी|
  • Hindi kahaniya for kids, हिंदी कहानियां,
  • Hindi story for kids, Hindi story for class 5
  • Hindi story online, Hindi story books for kids
  • Hindi story books, हिंदी स्टोरी,

kahaniya | Story for kids in hindi | new Hindi story 

उसके बाद जिस गांव में नुकसान हुआ उस गांव की तरफ जो रास्ता आ रहा था| वह भी नदी में बह कर जा चुका था| इस गांव में घुसने के लिए सही रास्ता भी नहीं रहा और जंगल का एरिया (क्षेत्र) था, जिससे वहां पर पहुंच पाना बहुत ही मुश्किल था| जिसके कारण प्रशासन द्वारा गांव का जायजा यानी हाल-चाल देखने के लिए कुछ साहब को आने में एक-दो दिन लेट हो गए, क्योंकि वहां पर आने का रास्ता बहुत ही खराब था| जिससे उनकी गाड़ी नहीं आ पा रही थी और गांव वाले पहले ही बहुत ज्यादा दुखी थे और उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया, उनको ऐसा लगा और वह बहुत ज्यादा गुस्से में हो गए, तो जब दो-तीन दिन बाद उस गांव में प्रशासन के कुछ साहब गांव का जायजा लेने के लिए आते हैं, और गांव का जायजा लेते हैं (यानी सर्वे करते हैं)|
तो वहां पर वह सभी लोगों से नुकसान जिसका जितना नुकसान हुआ वह लिखने के लिए वहां पर बैठे, और पूरा गांव के लोग इकट्ठे हुए साहब को बहुत कुछ सुनाया| तो साहब भी गुस्से में हो गए और गांव वाले भी गुस्से में थे| दोनों तरफ से आग बराबर लगी हुई थी | तो जब वह मुआवजा के लिए लोगों के नाम लिखने शुरू होते हैं| तो नाम लिखवाने के लिए बहुत सारे लोग इकट्ठे हो जाते हैं| इसलिए सभी से वह लाइन बनाने की बोलते हैं और लोग पहले नाम लिखाने के लिए उनके ऊपर ज्यादा इकट्ठे होने लगे, कि पहले मेरा लिखो-पहले मेरा लिखो|

साहब बोलते रहे लाइन लगाओ - लाइन लगाओ पर कोई भी उनकी एक भी नहीं सुन रहा था| फिर बहुत कोशिशों के बाद और बहुत समझाने के बाद उन्होंने लाइन लगाई| गांव वालों ने एक-एक आकर अपना नाम और जो जो नुकसान हुआ, वह लिखने लगे, ऐसे में एक-एक व्यक्ति का लिखने में बहुत टाइम लग रहा था| तो लोग बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे| खड़े-खड़े इतने में लाइन में एक लक्खा नाम का आदमी भी था, जो बहुत देर से लाइन में लग रहा था और वह भी बहुत ज्यादा गुस्से में था| जब बहुत ही देर बाद उसका नंबर आता है, तो साहब उससे पूछते हैं, कि नाम बताओ तो वह बोलता हैं लखो, साहब बोलते हैं हां बोलो, तो वह बोलता है म्हारो नाम लखो, (साहब को ऐसा लग रहा था, कि वह यह बोल रहा है कि मेरा नाम लिखो, जबकि वह अपना नाम ही बोल रहा था), तो साहब फिर से बोलते हैं हां बोलो, तो वह फिर से बोलता है-मारो नाम लिखो, तो साहब गुस्से में बोलते हैं हां बोलो, तो वह भी गुस्से में बोलता है, म्हारो नाम लिखो! 
तो फिर साहब उससे गुस्से मैं बोले कि अंधे मै तेरा नाम ही तो लिख रहा हूं, बोलना तेरा नाम क्या है और वह भी गुस्से में बोल रहा है, कि हां मैं भी बोल रहा हूं कब से मारो नाम लखो,

kahaniya | Story for kids in hindi | new Hindi story 

फिर साहब बोलते हैं गुस्से में, के अबे अंधे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है क्या तुझे, और कुछ गालियां भी देते हैं, तो उसको गुस्सा आ जाता है, वह साहब को एक खींच कर देता है और इतने में लड़ाई हो जाती हैं, तो फिर गांव का एक समझदार आदमी पास में आता है और वह साहब को बताता है, कि अरे साहब यह इसका नाम ही है, लखो आप इसका नाम लिखो, यह कब से अपना नाम ही बोल रहा है, कि मेरा नाम लखों हैं, 
आप कुछ गलत समझ रहे हैं, कई लोगों के के समझाने के बाद साहब को समझ में आता है और फिर साहब उसका नाम लिखते हैं|

अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, और दूसरे को भी पढ़ने को बोले|

इस कहानी से हमें यह प्रेरणा मिलती है, कि हमें सबसे पहले सामने वाले की बात को सुनना और अच्छी तरह से समझना चाहिए| कि यह क्या कर रहा है और यह क्या कहना चाहता है| फिर अपने को बोलना चाहिए| और जो काम प्रेम और प्यार से होता है, वह लड़ाई से कभी नहीं होता| किसी भी बात को लड़ाई से नहीं समझा जा सकता| उसे समझने के लिए प्यार से एक दूसरे की बात को समझना जरूरी है, और सुनना भी जरूरी है| ऐसे में बिना बात के सुनने और समझने के बिना किसी से लड़ाई नहीं करना चाहिए|

ऐसी ही रोचक कहानियों को सुनने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब कर सकते हैं| जिसमें बहुत ही अच्छे अच्छे वीडियो मिलेंगे| और ऐसे ही कहानियां पढ़ने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं|
YouTube Channel 
आपने यह कहानी पूरी पड़ी इसके लिए धन्यवाद

kahaniya | Story for kids in hindi | new Hindi story 


कहानी, Hindi story for kids, Hindi kahaniya

कहानी:- रोचक कहानियां, छोटे बच्चों के लिए कहानियां
Hindi kahaniya for kids, 
हिंदी कहानियां, Hindi story for kids,
Hindi story for class 5, Hindi story online, 
Hindi story books for kids, Hindi story books, 

हिंदी स्टोरी,


  • kahaniya, story for kids in hindi
  • hindi kahani, kahaniya in hindi
  • moral stories in hindi, kahaniya hindi, love story in hindi
  • short moral stories in hindi
  • story kahani, hindi ki kahani
  • new kahani, hindi kahaniya for kids
  • small story in hindi, all stories in hindi
  • short story in hindi, kahani hindi mai
  • kahani hindi, new hindi kahani
  • new hindi story, hindi mein kahaniya
  • hindi story book, hindi story for children
  • motivational story in hindi

2 टिप्‍पणियां:

Thank you

New articles

रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन ।। Mp kisano ke liye badi khabar

  Welcome to  मध्यप्रदेश की मंडियो के डेली भाव अपडेट मे डेली मंडी भाव मंदसौर और उसके आसपास का क्षेत्र