सोमवार, 16 दिसंबर 2024

मध्यप्रदेश की मंडियो के डेली भाव

मध्यप्रदेश की मंडियो के डेली भाव अपडेट मे आपका स्वागत है 

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन ।। Mp kisano ke liye badi khabar

 Welcome to 

मध्यप्रदेश की मंडियो के डेली भाव अपडेट मे

डेली मंडी भाव मंदसौर और उसके आसपास का क्षेत्र

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022

PM Kisan saman nidhi 12th Installment Update

 Welcome to 

मध्यप्रदेश की मंडियो के डेली भाव अपडेट मे

डेली मंडी भाव मंदसौर और उसके आसपास का क्षेत्र

रविवार, 14 अगस्त 2022

Mp fasal girdawari report

Mp फसल गिरदावरी रिपोर्ट 2022,
रिपोर्ट डाउनलोड और लॉगिन प्रक्रिया, Mp kisan App


पहले किसान भाइयो को अपने खेतों मे बोई गई फसलो की जनकरी दर्ज करने के लिए पटवारी की जरूरत होती थी और बोई गई फसलों की जनकरी देखने के लिए भी पटवारी की आवशायता होती थी जिसके कारण किसान भाइयो को बहुत काठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब हमारे मध्यप्रदेश की सरकार ने फसल गिरदावरी रिपोर्ट की यह सुविधा ऑनलाइन कर दी है, जिससे अब किसानों को fasal girdawari report देखने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर नही काटने पड़ेंगे.
तो आइये अब जानते हैं Mp फसल गिरदावरी रिपोर्ट 2022 के बारे में. 

Mp किसान एप

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि फसल गिरदावरी रिपोर्ट से होता क्या है

हमारे द्वारा बोई गई फसलों की जानकारी संपूर्ण जानकारी सरकार को दी जाती हैं, यह फसल गिरदावरी रिपोर्ट आवेदक हमारी फसलों पर प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए, बैंक ऋण और फसल बीमा आदि का लाभ लेने के लिए बहुत जरूरी होती हैं. इसके लिए पहले हमे पटवारी की आवश्यकता होती हैं लेकिन अब यह सुविधा online कर दी है.

Mp Fasal girdawari riport

अब smart application for Revenue Administration की आधिकारिक वेबसाइट और App के द्वारा खेतों मे बोई गई फसलों की जानकारी को दर्ज की जा सकती है और अपनी girdawari report को हम download भी कर सकते है।

उद्देश्य-

Mp फसल गिरदावरी रिपोर्ट 2022 का उद्देश्य यह है कि अब राज्य के किसानों को फसलों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा और online गिरदावरी रिपोर्ट को देखकर उसे डाउनलोड करने की सुविधा का लाभ प्रदान करना है.

मध्यप्रदेश फसल गिरदावरी रिपोर्ट के लिए पात्रता-

गिरदावरी रिपोर्ट की जानकारी को देखने के लिए उस आवेदक को हमारे मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
वह आवेदक किसान होना चाहिए, तभी वह फसल गिरदावरी रिपोर्ट को देखने के लिए पात्र होगा ।

मध्यप्रदेश फसल गिरदावरी रिपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय का प्रमाण
  • आयु का प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मध्यप्रदेश फसल गिरदावरी रिपोर्ट  दर्ज करने की पुरी प्रक्रिया

App Download- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर " mp kisan app " सर्च करे और फिर उसे डाउनलोड करके इंस्टाल कर ले. आप यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं

Mp kisan app download

लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • जैसे ही आप उसे ओपन करोगे तो एक कोने पर login लिखा हुआ होगा उस पर क्लिक करे
  • फिर किसान खुद अपने मोबाइल नंबर या ईमेल id से login करे
  • अब कृषक लॉगइन पर क्लिक करना है
  • अब मोबाइल नंबर और ईमेल id दर्ज करना है
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने पर एक OTP आएगा वो डालने पर लॉग इन हो जाएगा

फसल स्व-घोषणा

  • अब आपको उस खेत पर जाना है जिसकी गिरदावरी
  • रिपोर्ट दर्ज करना है
  • अब फसल स्व-घोषणा लिखा होगा उस पर क्लिक करना है
  • फिर आपको खाता जोड़े हेतु प्लस पर क्लिक करना है ऐसे ही आप अपने कई सारे खाते जोड़ सकते हैं
  • उसके बाद आप जिला चुने, फिर तहसील चुने, फिर हल्का चुने, फिर गाँव चुने, और अब खसरा चुनकर जमा करे पर क्लिक करे
  • अब आप फसल चुने जैसे सोयाबीन, फिर बुआई की विधि चुने जैसे बोया, फसल कोन सी है वो चुने जैसे देसी है या हयब्रिट, अब सिचाई व्यवस्था कोन सी है जैसे बारिश है तो असिचाई उसके बाद जोड़े पर जाकर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद एक कैमरे का चित्र दिखाई देगा उसपर क्लिक करके फसल का चित्र खीच ले.

इसी प्रकार आपके दूसरे जीतने खेत है सभी पर जा- जाकर ऐसे ही जानकरी जोड़ ले.

मध्य प्रदेश फसल गिरदावरी रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको फसल स्व-घोषणा के पास मे गिरदावरी लिखा होगा उस पर क्लिक करे
और फिर जिला, तहसील, हल्का, और गाँव चुने और देखे.

Mp फसल गिरदावरी रिपोर्ट 2022,

इस प्रकार से आप खेत की गिरदावरी आप स्वयं कर सकते है, जैसे हमने जानकारी बताई उसी प्रकार कर ले और एक बार आप खुद स्वयं चेक कर ले कभी कोई बताने में गलती हो गई है तो और एक बार पटवारी से भी संपर्क कर ले.

गुरुवार, 21 जुलाई 2022

Truecaller par apna name kaise hataye, Truecaller database se name kaise hataye ya delete kare

Truecaller par apna name kaise hataye,  Truecaller database se name kaise hataye ya delete kare,

हम अपना नाम Truecaller के डेटाबेस से हटा सकते हैं,
जिससे कोई भी Truecaller पर आपका नाम नहीं देख पाएगा l

आज के दोर मे आप Truecaller के बारे में तो सब जानते ही होंगे, और आपमें से ज्यादतर लोग तो उसका use भी करते होंगेl यदि आप इसका युज नही भी करते है, फिर भी आपका नाम इसके डेटाबेस मे हो सकता हैं.

Truecaller par apna name kaise hataye,

आपने कई बार देखा होगा की कोई इसका use नहीं भी  करता है फिर भी उसके बारे में बता देता है. तो आपको बता दु की यह अपना नाम हटाने की एक सुविधा भी देता है.

जिसके बारे मे कुछ लोग ही जानते हैं. तो आप टेंशन मत लो, क्युकी मै हु ना आपको सब सिखा दूंगा. बस आप हमारे साथ बने रहे और इसके लिए हम आपको पूरा प्रोसेस बताएँगे, की Truecaller डाटाबेस से अपना नाम कैसे हटाये, तो बस आप इसे पुरा जरूर पड़े.

truecaller se apna name kaise delete kare

और हा टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित ऐसी ही मै अनेक नई-नई बाते बताता रहता हूँ. बस मैं ये चाहता हूँ कि वो सब तरीके आप तक भी पहुँचे, तो इसके लिए आप यहा क्लिक करके हमसे जुड़ जाये, ताकि ऐसे ही टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित नए-नए तरीके आप तक जल्दी  पहुँच जाएl

Truecaller par apna name kaise hataye

आप अपना नाम Truecaller के डेटाबेस से  हटा सकते हैं
बस कुछ steps को फॉलो करके. यहां पर हम इसके लिए पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.
अपना नाम Truecaller database से delete करे

btc sd

Step1

आज मै आपको Truecaller के डेटाबेस से अपना नाम हटाने का पूरा प्रोसेस बताऊंगा पर आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे कि यदि आप Truecaller का use karte है, तो आप अपना नाम Truecaller databas से नही हटा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना Truecaller एकाउंट को डिएक्टिवेट करना पड़ेगा.

Step 2

सबसे पहले तो आपको अपना Truecaller एकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए Truecaller app पर जाकर अपना account बनाये, यदि Truecaller account बना हुआ है तो उसे open करे,

Step 3

उसके बाद इसकी setting मे जाए और about पर क्लिक करने पर deactivate account लिखा हुआ होगा उस पर क्लिक करे,

Step 4

जब account deactivate हो जाए तो उसके बाद Truecaller unlist पेज को open करे ( https://www.truecaller.com/unlisting ) अब आपको अपना मोबाइल number अपनी कंट्री कोड के साथ मे डाले और उसके बाद I'm not a robot पर क्लिक करे और उसके बाद अपने unlist mobile number पर click कर देना.

truecaller se humara name kaise  hataye

अब आपके number को Truecaller database से हटने मे, आपकी unlist requst मिलने के बाद 1 पुरा दिन यानी की 24 घंटे का समय भी लग सकता हैं या पहले भी हट सकता हैं.
बस आप इतनी सी प्रोसेस करने के बाद अपना नाम Truecaller के database से हटा सकेंगे.

  • टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित ऐसी ही अनेक बाते बताते रहते है. 
  • बस हम ये चाहते हैं कि वो तरीके आप तक भी पहुँचे, तो इसके लिए आप नीचे follow me पर क्लिक करके हमसे जुड़ जाये ताकि ऐसे ही नए-नए तरीके आप तक जल्दी  पहुँच जाएl और अपने friends को ये तरीका भेजकर उन्हें भी बताये.
  • Follow me

Truecaller database se name kaise hataye ya delete kare








गुरुवार, 29 जुलाई 2021

Blog par adsense aprroval kaise kare

Blog par adsense aprroval kaise kare
blogger blog par adsense aprroval pane ka real tarika

यदि आप blogging करते हैं या ब्लॉगिंग करना शुरू किया है और उस पर adsense aprroval पाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पड़ने के बाद आसानी से adsense aprrove पा सकेंगे, पर यदि आप मेरे द्वारा बताये गये सभी स्टेप्स follow करते है तो l इसमे मैं आपको 100% सही तरीका बताऊंगा जिससे आप बिना ज्यादा मेहनत के adsense aprrove ले सकेंगे l 

Blog par adsense aprroval kaise kare
Adsense aprroval trick

एडसेंस अपर्रोवल कैसे करे    Blogger ke free blog ko adsense aprroval kaise kare tips and tricks

  • ‌How to get Google AdSense approval in 1 minute
  • ‌Blogger ke free blog ko monitize kaise kare tips and tricks

आप अभी जो पोस्ट पड़ रहे हैं ये मेरा एक blogger का free blog ही है और यह monitize किया हुआ है आप भी देख सकते हैं इस पर adsense ke ads चल रहे हैं, इसके अलावा मेरे पास custom domain वाला blog भी है, उस पर भी मैने adsense aprrove ले रखा है | आप यहा क्लिक करके देख सकते हैं | मैने इन ब्लॉग पर adsense aprrove कैसे लिया है, मै आपको मेरा पुरा अनुभव बताऊंगाl बस आप इस पोस्ट को पुरा देखें और सारे स्टेप्स follow करे
यदि फिर भी कोई समस्या हो रही है, तो आप मुझसे contact करे (only Instagram), मैं आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करूँगा. और ब्लॉग को follow करे. ताकि ओर भी ऐसी ही post आप तक पहुँच जाए|
How to check website for AdSense approval
Blogger AdSense earnings

Adsense approval trick in hindi

1. Domain name -:

वैसे तो इसका ज्यादा असर नहीं होगा लेकिन जल्दी approval लेना हैं तो आप जिस topic पर blog बना रहे है उसी से मिलता जुलता Domain name ले चाहें फ्री वाला लो या फिर custom domain. ताकि approve जल्दी मिल जाए, यदि आपने पहले से ही कोई भी ब्लॉग बना लिया है, किसी भी domain से, तो भी आप टेंशन ना ले. इस पोस्ट को पुरा देखकर इसमे बताये गये सारे नियम फॉलो करोगे तो भी आप बहुत जल्दी adsense approval ले सकेंगे l

2. Blogger theem :-

आप जल्दी बिना रुकावट के adsense aprrove लेना चाहते हैं तो आपको blogger की सिंपल थीम ले ताकि वो खुलने मे ज्यादा समय ना लगे |  मैने तो simpal theem का ही यूज किया है। आप चाहो तो कोई भी थीम ले सकते हो लेकिन एसी लेना जिसे load होने मे समय ना लगे l जिससे यूजर को कोई समस्या ना हो.

3. Blog customize :-

आप blog customize करते समय एक बात का ध्यान जरूर रखे, कोई भी थीम ले तो उसे मोबाइल friendly जरूर रखे. तभी आपके ब्लॉग पर adsense aprrove जल्दी मिल सकेगा l कोई भी थीम हो पर mobile friendly होनी चाहिये तभी adsense aprrove मिलेगा| वैसे तो लोग mobile का उपयोग ज्यादा ही करते हैं और थीम mobile friendly होगी तो विजिटर को कोई समस्या नहीं होगी

4. Important pages:-

ब्लॉग मे कुछ important pages होना चाहिए तभी आपका adsense aprrove होगा | कोई सा भी ब्लॉग हो पर उसमे कुछ खास पेज ज़ैसे- Contact us, about me, Desclaimer, privacy  policy होना चाहिए | ओर भी पेज बना सकते हैं | ये पेज बनाने मे कोई समस्या हो तो ऐसी कई सारी वेबसाइट हैं जिस पर जाके बना सकते हो|

5. Blog language :-

आप ब्लॉग कि भाषा रखते समय इस बात का ध्यान रखे की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिये| जैसे कि हिंदी , अंग्रेजी, मराठी, मलयालम, उर्दु, पंजाबी ओर भी बहुत सी भाषा रख सकते हो, पर अपनी आम बोल चाल की भाषा नहीं रखे तो अच्छा है| भाषा कोई भी हो लेकिन आसानी से समझ मे आ जाए ऐसी होनी चाहिए जिससे आपके ब्लॉग पर एडसेंस अपर्रोवल होने मे कोई समस्या ना हो|

एडसेंस अपर्रोवल कैसे करे 

6. Unique content ya quality content:-

आप कोई भी content लिखते समय एक बात का ध्यान रखे की content बिल्कुल unique होना चाहिए और अच्छी quality का होना चाहिए| किसी का कॉपी नही होना चाहिए नही तो adsense aprrove नही होगा| ये सबसे important है कि आपके ब्लॉग का content unique होना चाहिए, content unique है या नही इसका पता करने के लिए कई वेबसाइट हैं, जिस पर आप उसे चेक कर सकते हैं और content मे सुधार कर सकते है|

7. Blog post (ब्लॉग पोस्ट)

अब बात आती हैं ब्लॉग पोस्ट की, तो बात करते है blog par kitani post ke bad adsense ke liye apply kar sakte hai, तो आपको बता दु की वो आपके टोटल पोस्ट के वर्ड पर और आपके ब्लॉग डोमैन पर निर्भर करता है. मेरे दोनों ब्लॉग फ्री वाला और custom domain वाले की बात करु तो मेरा फ्री वाले domain पर 25 पोस्ट थी और adsense aprrove हो गया था. इसके अलावा custom domain वाले ब्लॉग पर तो 7 पोस्ट ही थी और adsense aprrove हो गया था. आप चाहो तो यहा क्लिक करके देख सकते हो.
यदि blogger का free domain होगा तो कम से कम 20 से 25 पोस्ट और वो भी 1000 से ज्यादा वर्ड वाली पोस्ट होनी चाहिए, इनमे से 15 पोस्ट के लगभग. और custom domain होगा है तो कम से कम 9 से 10  पोस्ट वो भी 1000 से ज्यादा word वाली unique Post होनी चाहिये.
सभी post unique होनी चाहिए, unique post यानी की किसी भी वेबसाइट या किसी दूसरे की पोस्ट कॉपी की हुई नही होनी चाहिए. और पोस्ट मे image का उपयोग करे और पोस्ट मे कोई link भी डाले. आप खुद अपने मन से खुद सोच कर content बनाये.

  • How much traffic required for AdSense approval
  • Minimum traffic for AdSense approval

8. Blog age या domain age (ब्लॉग या domain कितना पुराना हो) -

यदि blogger का फ्री ब्लॉग 3 महीने पुराना होगा तो भी adsense approve हो जाएगा. मेरा blogger का फ्री ब्लॉग को 4 महीने से भी ज्यादा time हो गया था और फिर मैने apreoval के लिए aply किया था,  और यदि custom domain है तो 1 या 2 महीने पुराना होना चाहिये. मेरा 2 महीने बाद adsense aprrove हो गया था.

9. Blog traffic

एक बात का ध्यान रखे ब्लॉग पर traffic बड़ाने के लिए आप खुद बार-बार ओपन करके ना देखें वो traffic नही माना जाएगा. पोस्ट अच्छी quality की होगी और सही होगी तो अपने आप traffic बड़ जाएगा. बस आप खुद बार बार ओपन मत करना.
ब्लॉग पर कम traffic होगा तो भी adsense aprrove हो जाएगा.

ये भी पड़े:-

10. Adsense aprrove request ya blog monetize request

Adsense aprrove करे तो ऐसी email से करे जिसपे पहले adsense disable ना हुआ हो. यदि जिस email से आपका blogger log in होगा उसी से भी adsense के लिए request कर सकते हो. Blog monetize के लिए apply करने पर ब्लॉग में कोई समस्या होगी तो भी आपको सूचना मिल जाएगी.

How to apply for AdSense for Blogger
AdSense approval trick in hindi

Conclusion

मैने इसमें जो तरीके आपको बताये है वो मेरे अनुभव से बताये है, यदि आप ये सभी तरीके सही से करेंगे तो adsense aprrove एक या दो दिन मे ही मिल जाएगा| ऐसी ही कई तरीके मे अपनी ब्लॉग पर डालता रहता हूँ तो आप यहा क्लिक करके इस ब्लॉग को follow करे.
आप अधिक traffic पाने के लिए अपने ब्लॉग पर अच्छी quality की पोस्ट डाले और लिखने का तरीका ऐसा रखे ताकि कोई भी आसानी से समझ सके.

उम्मीद करता हूँ इस artical से आपको कुछ मदद मिलेगी. मैने आपको अच्छे से समझाने का प्रयास किया है फिर भी कुछ समस्या हो तो comments करके बताये.
धन्यवाद.....

गुरुवार, 11 मार्च 2021

How to best topic for blogger in hindi

How to best topic for blogger in hindi

ब्लॉग विषय एक सफल ब्लॉगर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।  कुछ ब्लॉगर बस अपने दिमाग में जो कुछ भी है वह लिख देते हैं, और एक प्रकार की ऑनलाइन पत्रिका बना देते हैं।  लेकिन सफल bloggers को पता है कि एक महान ब्लॉगर होने के लिए,  हमेशा उस बारे में नहीं लिख सकते हैं जिसके बारे में आप लिखना चाहते हैं।  लिखते समय आपको पाठकों के हितों को भी बहुत ध्यान में रखना चाहिए।  आखिरकार, यदि आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं, तो आपको असर दिखाने के लिए अपने पाठकों पर निर्भर रहना पड़ता है।  अपने ब्लॉग को यथासंभव नया ही रखने के लिए, अपने blog topic के लिए जीतने वाले विचारों को खोजने के लिए इन 5 तरीकों का उपयोग करने पर अपना विचार करें।

How to best topic for blogger in hindi

तुम क्या खोज करते हो? (Do you research)

कई स्मार्ट ब्लॉगर्स जानते हैं कि प्रत्येक दिन बड़ी साइटों पर सूचीबद्ध लोकप्रिय खोज शब्द हैं।  ब्लॉगर इन खोज शब्दों का उपयोग ब्लॉग पर ज्यदा ट्रैफ़िक प्राप्त करने में सहायता के लिए कर सकते हैं।  एक blogger प्रत्येक दिन इन लोकप्रिय खोज शब्दों को देख सकता है और उनका उपयोग करके 1 पोस्ट बना सकता है।  यदि ब्लॉगर भाग्यशाली है, तो वे उस शब्द की तलाश में अधिक लोगों के कारण अपना ट्रैफ़िक बढ़ा सकता हैं।  प्रत्येक दिन पाठकों के साथ hot विषयों पर शोध करके, ब्लॉगर्स पाठकों के लिए विशेष रूप से कुछ चीजें बना सकते हैं।  अनुसंधान करने में थोड़ा समय तो लग सकता है और आप कभी भी इस बारे में तो नहीं लिख सकते हैं कि आप किस टॉपिक के बारे में लिखना चाहते हैं, लेकिन आपके पास संभवतः पहले से कहीं अधिक ट्रैफिक होगा।

See also: -

How to dounload hindi movies

How to dounload youtube videos

Ask around (चारों ओर से पूछो) 

आप यदि कुछ समय से ब्लॉगिंग कर रहे हैं, तो आपके पास वास्तव में अधिक विषय विचार नहीं हैं।  कुछ लेखक इसे "लेखक का ब्लॉक" भी कहते हैं, जबकि अन्य इसे सिर्फ एक छोटी सी बाधा के रूप में देखते हैं।  जब आप इस प्रकार की मुश्किल बिंदु पर आ गए हैं, तो अच्छी बात यह है कि आसपास के बारे में पूछें। और  दिलचस्प लोगों से बात करें जिन्हें आप जानते हैं।  उनसे आप पूछ सकते हैं कि उस समय  कौन से विषय उन्हें सबसे दिलचस्प लगे।  यदि आप थोड़ा अधिक सूक्ष्म होंगे, तो बस कुछ विषयों को उछाल कर देखें कि वे किसके प्रति दृढ़ता से प्रतिक्रिया देते हैं।  आप उन विषयों का उपयोग करें जो वे पदों के लिए विचारों को इकट्ठा करने हेतु दृढ़ता से प्रतिक्रिया करते हैं।

समाचार का उपयोग करें (use news) :-

समाचार आपके ब्लॉग के लिए कोई विषय सूचना को इकट्ठा करने के लिए एक बेस्ट जगह है।  समाचार दल कोई  विषयों को इकट्ठा करने के लिए कई घंटों तक शोध और जांच करते हैं।  इसी तरह के आप भी विषयों का उपयोग करके, आप सभी कठिन से कठिन शोध कार्य को छोड़ सकते हैं और फिर भी आप सफल हो सकते हैं।  कभी भी उनके विचारों का सही उपयोग न करें, ओर बस उन्हें लें और उन्हें अपने खुद के विकास के लिए उपयोग करें।  उदाहरण के लिए, यदि समाचार में कोई भी प्रमुख राजनीतिक दल मुद्दा चल रहा है, तो इसके बारे में आप क्या सोचते हैं, इसके बारे में कोई पोस्ट बनाने पर विचार करें।  आपको उस समाचार की कहानी का उपयोग नहीं करना है, बस मे विषय विचार के साथ-साथ अपने शब्दों का उपयोग करना है।

दूसरों के नेतृत्व का पालन करें (Follow others lead): -

जब आप एक महान ब्लॉग विषयों की तलाश में होते हैं, तो कई लोकप्रिय ब्लॉग पर जाकर एक बार जरूर देखें कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं।  अपने विचारों को किसी की चोरी न करें, लेकिन अपने खुद के महान विचारों को उत्तेजित करने के लिए तो यात्रा का उपयोग करें।  कभी-कभी जब आप किसी को अपनी उच्चतम क्षमता पर काम करते हुए देखते हैं तो यह अपने आप में नई क्षमता को जाग्रत कर सकता है।  आप देख सकते हैं कि कोन से विषय को उनके ब्लॉग के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है और यह तय करते कि क्या आपको भी इसी तरह के किसी विषय के साथ प्रतिक्रिया मिल पाती है।

उस पर फोकस करो (focus on it) :-

यदि बाकी का सब विफल हो जाता है और आप अभी भी कोई दिलचस्प ब्लॉग विषयों की सूचीयो के साथ आने की कोशिश मे हैं, तो इस एक दिलचस्प रणनीति पर विचार करें।  प्रत्येक रात एक स्पष्ट उम्मीद के साथ सो जाओ।  सुबह में, इससे पहले कि अपनी आँखें भी खोल दें, पहली बात अपने दिमाग पर रख लिया करें।  इसे तुरंत लिखें ताकि कही आप जल्दी से भूल न जाएं।  फिर कोई दिलचस्प ब्लॉग विषय विकसित करने के लिए इन चीजों का उपयोग करें।  आप हैरान हो जाओगे कि हमारे पहले विचार कितने प्रेरक हो सकते हैं।  वे काफि दिलचस्प हैं क्योंकि वे वास्तविकता से किसी भी बाहरी तनाव के साथ बाध्य नहीं हैं।  वे साधारण विचार हैं जो कि आमतौर पर किसी भी ब्लॉग पर सफलतापूर्वक उपयोग किये जा सकते हैं।

जीतने वाले blog विषयों को खोजने के ये 5 तरीके सबसे अच्छे साबित होते हैं।  एक blog विषय आपके ब्लॉग के बुनियादी जरूरी पहलुओं में से एक है।  सुनिश्चित करें कि आप हमेशा इस बात पर ध्यान देते हैं, कि किन विषयों को आपके blog पर सबसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली ताकि आपको पता चल सके कि कौन से सबसे प्रभावी हैं।  इन सभी तरीको में से कुछ या कुछ का उपयोग ज़रूर करें ताकि आप अपने blog के बेहतर विषयों पर तुरंत पहुँच सकें!


New articles

मध्यप्रदेश की मंडियो के डेली भाव

मध्यप्रदेश की मंडियो के डेली भाव अपडेट मे आपका स्वागत है