पेज

गुरुवार, 21 जुलाई 2022

Truecaller par apna name kaise hataye, Truecaller database se name kaise hataye ya delete kare

Truecaller par apna name kaise hataye,  Truecaller database se name kaise hataye ya delete kare,

हम अपना नाम Truecaller के डेटाबेस से हटा सकते हैं,
जिससे कोई भी Truecaller पर आपका नाम नहीं देख पाएगा l

आज के दोर मे आप Truecaller के बारे में तो सब जानते ही होंगे, और आपमें से ज्यादतर लोग तो उसका use भी करते होंगेl यदि आप इसका युज नही भी करते है, फिर भी आपका नाम इसके डेटाबेस मे हो सकता हैं.

Truecaller par apna name kaise hataye,

आपने कई बार देखा होगा की कोई इसका use नहीं भी  करता है फिर भी उसके बारे में बता देता है. तो आपको बता दु की यह अपना नाम हटाने की एक सुविधा भी देता है.

जिसके बारे मे कुछ लोग ही जानते हैं. तो आप टेंशन मत लो, क्युकी मै हु ना आपको सब सिखा दूंगा. बस आप हमारे साथ बने रहे और इसके लिए हम आपको पूरा प्रोसेस बताएँगे, की Truecaller डाटाबेस से अपना नाम कैसे हटाये, तो बस आप इसे पुरा जरूर पड़े.

truecaller se apna name kaise delete kare

और हा टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित ऐसी ही मै अनेक नई-नई बाते बताता रहता हूँ. बस मैं ये चाहता हूँ कि वो सब तरीके आप तक भी पहुँचे, तो इसके लिए आप यहा क्लिक करके हमसे जुड़ जाये, ताकि ऐसे ही टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित नए-नए तरीके आप तक जल्दी  पहुँच जाएl

Truecaller par apna name kaise hataye

आप अपना नाम Truecaller के डेटाबेस से  हटा सकते हैं
बस कुछ steps को फॉलो करके. यहां पर हम इसके लिए पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.
अपना नाम Truecaller database से delete करे

btc sd

Step1

आज मै आपको Truecaller के डेटाबेस से अपना नाम हटाने का पूरा प्रोसेस बताऊंगा पर आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे कि यदि आप Truecaller का use karte है, तो आप अपना नाम Truecaller databas से नही हटा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना Truecaller एकाउंट को डिएक्टिवेट करना पड़ेगा.

Step 2

सबसे पहले तो आपको अपना Truecaller एकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए Truecaller app पर जाकर अपना account बनाये, यदि Truecaller account बना हुआ है तो उसे open करे,

Step 3

उसके बाद इसकी setting मे जाए और about पर क्लिक करने पर deactivate account लिखा हुआ होगा उस पर क्लिक करे,

Step 4

जब account deactivate हो जाए तो उसके बाद Truecaller unlist पेज को open करे ( https://www.truecaller.com/unlisting ) अब आपको अपना मोबाइल number अपनी कंट्री कोड के साथ मे डाले और उसके बाद I'm not a robot पर क्लिक करे और उसके बाद अपने unlist mobile number पर click कर देना.

truecaller se humara name kaise  hataye

अब आपके number को Truecaller database से हटने मे, आपकी unlist requst मिलने के बाद 1 पुरा दिन यानी की 24 घंटे का समय भी लग सकता हैं या पहले भी हट सकता हैं.
बस आप इतनी सी प्रोसेस करने के बाद अपना नाम Truecaller के database से हटा सकेंगे.

  • टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित ऐसी ही अनेक बाते बताते रहते है. 
  • बस हम ये चाहते हैं कि वो तरीके आप तक भी पहुँचे, तो इसके लिए आप नीचे follow me पर क्लिक करके हमसे जुड़ जाये ताकि ऐसे ही नए-नए तरीके आप तक जल्दी  पहुँच जाएl और अपने friends को ये तरीका भेजकर उन्हें भी बताये.
  • Follow me

Truecaller database se name kaise hataye ya delete kare








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you