रविवार, 14 अगस्त 2022

Mp fasal girdawari report

Mp फसल गिरदावरी रिपोर्ट 2022,
रिपोर्ट डाउनलोड और लॉगिन प्रक्रिया, Mp kisan App


पहले किसान भाइयो को अपने खेतों मे बोई गई फसलो की जनकरी दर्ज करने के लिए पटवारी की जरूरत होती थी और बोई गई फसलों की जनकरी देखने के लिए भी पटवारी की आवशायता होती थी जिसके कारण किसान भाइयो को बहुत काठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब हमारे मध्यप्रदेश की सरकार ने फसल गिरदावरी रिपोर्ट की यह सुविधा ऑनलाइन कर दी है, जिससे अब किसानों को fasal girdawari report देखने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर नही काटने पड़ेंगे.
तो आइये अब जानते हैं Mp फसल गिरदावरी रिपोर्ट 2022 के बारे में. 

Mp किसान एप

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि फसल गिरदावरी रिपोर्ट से होता क्या है

हमारे द्वारा बोई गई फसलों की जानकारी संपूर्ण जानकारी सरकार को दी जाती हैं, यह फसल गिरदावरी रिपोर्ट आवेदक हमारी फसलों पर प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए, बैंक ऋण और फसल बीमा आदि का लाभ लेने के लिए बहुत जरूरी होती हैं. इसके लिए पहले हमे पटवारी की आवश्यकता होती हैं लेकिन अब यह सुविधा online कर दी है.

Mp Fasal girdawari riport

अब smart application for Revenue Administration की आधिकारिक वेबसाइट और App के द्वारा खेतों मे बोई गई फसलों की जानकारी को दर्ज की जा सकती है और अपनी girdawari report को हम download भी कर सकते है।

उद्देश्य-

Mp फसल गिरदावरी रिपोर्ट 2022 का उद्देश्य यह है कि अब राज्य के किसानों को फसलों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा और online गिरदावरी रिपोर्ट को देखकर उसे डाउनलोड करने की सुविधा का लाभ प्रदान करना है.

मध्यप्रदेश फसल गिरदावरी रिपोर्ट के लिए पात्रता-

गिरदावरी रिपोर्ट की जानकारी को देखने के लिए उस आवेदक को हमारे मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
वह आवेदक किसान होना चाहिए, तभी वह फसल गिरदावरी रिपोर्ट को देखने के लिए पात्र होगा ।

मध्यप्रदेश फसल गिरदावरी रिपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय का प्रमाण
  • आयु का प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मध्यप्रदेश फसल गिरदावरी रिपोर्ट  दर्ज करने की पुरी प्रक्रिया

App Download- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर " mp kisan app " सर्च करे और फिर उसे डाउनलोड करके इंस्टाल कर ले. आप यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं

Mp kisan app download

लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • जैसे ही आप उसे ओपन करोगे तो एक कोने पर login लिखा हुआ होगा उस पर क्लिक करे
  • फिर किसान खुद अपने मोबाइल नंबर या ईमेल id से login करे
  • अब कृषक लॉगइन पर क्लिक करना है
  • अब मोबाइल नंबर और ईमेल id दर्ज करना है
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने पर एक OTP आएगा वो डालने पर लॉग इन हो जाएगा

फसल स्व-घोषणा

  • अब आपको उस खेत पर जाना है जिसकी गिरदावरी
  • रिपोर्ट दर्ज करना है
  • अब फसल स्व-घोषणा लिखा होगा उस पर क्लिक करना है
  • फिर आपको खाता जोड़े हेतु प्लस पर क्लिक करना है ऐसे ही आप अपने कई सारे खाते जोड़ सकते हैं
  • उसके बाद आप जिला चुने, फिर तहसील चुने, फिर हल्का चुने, फिर गाँव चुने, और अब खसरा चुनकर जमा करे पर क्लिक करे
  • अब आप फसल चुने जैसे सोयाबीन, फिर बुआई की विधि चुने जैसे बोया, फसल कोन सी है वो चुने जैसे देसी है या हयब्रिट, अब सिचाई व्यवस्था कोन सी है जैसे बारिश है तो असिचाई उसके बाद जोड़े पर जाकर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद एक कैमरे का चित्र दिखाई देगा उसपर क्लिक करके फसल का चित्र खीच ले.

इसी प्रकार आपके दूसरे जीतने खेत है सभी पर जा- जाकर ऐसे ही जानकरी जोड़ ले.

मध्य प्रदेश फसल गिरदावरी रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको फसल स्व-घोषणा के पास मे गिरदावरी लिखा होगा उस पर क्लिक करे
और फिर जिला, तहसील, हल्का, और गाँव चुने और देखे.

Mp फसल गिरदावरी रिपोर्ट 2022,

इस प्रकार से आप खेत की गिरदावरी आप स्वयं कर सकते है, जैसे हमने जानकारी बताई उसी प्रकार कर ले और एक बार आप खुद स्वयं चेक कर ले कभी कोई बताने में गलती हो गई है तो और एक बार पटवारी से भी संपर्क कर ले.

New articles

रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन ।। Mp kisano ke liye badi khabar

  Welcome to  मध्यप्रदेश की मंडियो के डेली भाव अपडेट मे डेली मंडी भाव मंदसौर और उसके आसपास का क्षेत्र