गुरुवार, 29 जुलाई 2021

Blog par adsense aprroval kaise kare

Blog par adsense aprroval kaise kare
blogger blog par adsense aprroval pane ka real tarika

यदि आप blogging करते हैं या ब्लॉगिंग करना शुरू किया है और उस पर adsense aprroval पाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पड़ने के बाद आसानी से adsense aprrove पा सकेंगे, पर यदि आप मेरे द्वारा बताये गये सभी स्टेप्स follow करते है तो l इसमे मैं आपको 100% सही तरीका बताऊंगा जिससे आप बिना ज्यादा मेहनत के adsense aprrove ले सकेंगे l 

Blog par adsense aprroval kaise kare
Adsense aprroval trick

एडसेंस अपर्रोवल कैसे करे    Blogger ke free blog ko adsense aprroval kaise kare tips and tricks

  • ‌How to get Google AdSense approval in 1 minute
  • ‌Blogger ke free blog ko monitize kaise kare tips and tricks

आप अभी जो पोस्ट पड़ रहे हैं ये मेरा एक blogger का free blog ही है और यह monitize किया हुआ है आप भी देख सकते हैं इस पर adsense ke ads चल रहे हैं, इसके अलावा मेरे पास custom domain वाला blog भी है, उस पर भी मैने adsense aprrove ले रखा है | आप यहा क्लिक करके देख सकते हैं | मैने इन ब्लॉग पर adsense aprrove कैसे लिया है, मै आपको मेरा पुरा अनुभव बताऊंगाl बस आप इस पोस्ट को पुरा देखें और सारे स्टेप्स follow करे
यदि फिर भी कोई समस्या हो रही है, तो आप मुझसे contact करे (only Instagram), मैं आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करूँगा. और ब्लॉग को follow करे. ताकि ओर भी ऐसी ही post आप तक पहुँच जाए|
How to check website for AdSense approval
Blogger AdSense earnings

Adsense approval trick in hindi

1. Domain name -:

वैसे तो इसका ज्यादा असर नहीं होगा लेकिन जल्दी approval लेना हैं तो आप जिस topic पर blog बना रहे है उसी से मिलता जुलता Domain name ले चाहें फ्री वाला लो या फिर custom domain. ताकि approve जल्दी मिल जाए, यदि आपने पहले से ही कोई भी ब्लॉग बना लिया है, किसी भी domain से, तो भी आप टेंशन ना ले. इस पोस्ट को पुरा देखकर इसमे बताये गये सारे नियम फॉलो करोगे तो भी आप बहुत जल्दी adsense approval ले सकेंगे l

2. Blogger theem :-

आप जल्दी बिना रुकावट के adsense aprrove लेना चाहते हैं तो आपको blogger की सिंपल थीम ले ताकि वो खुलने मे ज्यादा समय ना लगे |  मैने तो simpal theem का ही यूज किया है। आप चाहो तो कोई भी थीम ले सकते हो लेकिन एसी लेना जिसे load होने मे समय ना लगे l जिससे यूजर को कोई समस्या ना हो.

3. Blog customize :-

आप blog customize करते समय एक बात का ध्यान जरूर रखे, कोई भी थीम ले तो उसे मोबाइल friendly जरूर रखे. तभी आपके ब्लॉग पर adsense aprrove जल्दी मिल सकेगा l कोई भी थीम हो पर mobile friendly होनी चाहिये तभी adsense aprrove मिलेगा| वैसे तो लोग mobile का उपयोग ज्यादा ही करते हैं और थीम mobile friendly होगी तो विजिटर को कोई समस्या नहीं होगी

4. Important pages:-

ब्लॉग मे कुछ important pages होना चाहिए तभी आपका adsense aprrove होगा | कोई सा भी ब्लॉग हो पर उसमे कुछ खास पेज ज़ैसे- Contact us, about me, Desclaimer, privacy  policy होना चाहिए | ओर भी पेज बना सकते हैं | ये पेज बनाने मे कोई समस्या हो तो ऐसी कई सारी वेबसाइट हैं जिस पर जाके बना सकते हो|

5. Blog language :-

आप ब्लॉग कि भाषा रखते समय इस बात का ध्यान रखे की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिये| जैसे कि हिंदी , अंग्रेजी, मराठी, मलयालम, उर्दु, पंजाबी ओर भी बहुत सी भाषा रख सकते हो, पर अपनी आम बोल चाल की भाषा नहीं रखे तो अच्छा है| भाषा कोई भी हो लेकिन आसानी से समझ मे आ जाए ऐसी होनी चाहिए जिससे आपके ब्लॉग पर एडसेंस अपर्रोवल होने मे कोई समस्या ना हो|

एडसेंस अपर्रोवल कैसे करे 

6. Unique content ya quality content:-

आप कोई भी content लिखते समय एक बात का ध्यान रखे की content बिल्कुल unique होना चाहिए और अच्छी quality का होना चाहिए| किसी का कॉपी नही होना चाहिए नही तो adsense aprrove नही होगा| ये सबसे important है कि आपके ब्लॉग का content unique होना चाहिए, content unique है या नही इसका पता करने के लिए कई वेबसाइट हैं, जिस पर आप उसे चेक कर सकते हैं और content मे सुधार कर सकते है|

7. Blog post (ब्लॉग पोस्ट)

अब बात आती हैं ब्लॉग पोस्ट की, तो बात करते है blog par kitani post ke bad adsense ke liye apply kar sakte hai, तो आपको बता दु की वो आपके टोटल पोस्ट के वर्ड पर और आपके ब्लॉग डोमैन पर निर्भर करता है. मेरे दोनों ब्लॉग फ्री वाला और custom domain वाले की बात करु तो मेरा फ्री वाले domain पर 25 पोस्ट थी और adsense aprrove हो गया था. इसके अलावा custom domain वाले ब्लॉग पर तो 7 पोस्ट ही थी और adsense aprrove हो गया था. आप चाहो तो यहा क्लिक करके देख सकते हो.
यदि blogger का free domain होगा तो कम से कम 20 से 25 पोस्ट और वो भी 1000 से ज्यादा वर्ड वाली पोस्ट होनी चाहिए, इनमे से 15 पोस्ट के लगभग. और custom domain होगा है तो कम से कम 9 से 10  पोस्ट वो भी 1000 से ज्यादा word वाली unique Post होनी चाहिये.
सभी post unique होनी चाहिए, unique post यानी की किसी भी वेबसाइट या किसी दूसरे की पोस्ट कॉपी की हुई नही होनी चाहिए. और पोस्ट मे image का उपयोग करे और पोस्ट मे कोई link भी डाले. आप खुद अपने मन से खुद सोच कर content बनाये.

  • How much traffic required for AdSense approval
  • Minimum traffic for AdSense approval

8. Blog age या domain age (ब्लॉग या domain कितना पुराना हो) -

यदि blogger का फ्री ब्लॉग 3 महीने पुराना होगा तो भी adsense approve हो जाएगा. मेरा blogger का फ्री ब्लॉग को 4 महीने से भी ज्यादा time हो गया था और फिर मैने apreoval के लिए aply किया था,  और यदि custom domain है तो 1 या 2 महीने पुराना होना चाहिये. मेरा 2 महीने बाद adsense aprrove हो गया था.

9. Blog traffic

एक बात का ध्यान रखे ब्लॉग पर traffic बड़ाने के लिए आप खुद बार-बार ओपन करके ना देखें वो traffic नही माना जाएगा. पोस्ट अच्छी quality की होगी और सही होगी तो अपने आप traffic बड़ जाएगा. बस आप खुद बार बार ओपन मत करना.
ब्लॉग पर कम traffic होगा तो भी adsense aprrove हो जाएगा.

ये भी पड़े:-

10. Adsense aprrove request ya blog monetize request

Adsense aprrove करे तो ऐसी email से करे जिसपे पहले adsense disable ना हुआ हो. यदि जिस email से आपका blogger log in होगा उसी से भी adsense के लिए request कर सकते हो. Blog monetize के लिए apply करने पर ब्लॉग में कोई समस्या होगी तो भी आपको सूचना मिल जाएगी.

How to apply for AdSense for Blogger
AdSense approval trick in hindi

Conclusion

मैने इसमें जो तरीके आपको बताये है वो मेरे अनुभव से बताये है, यदि आप ये सभी तरीके सही से करेंगे तो adsense aprrove एक या दो दिन मे ही मिल जाएगा| ऐसी ही कई तरीके मे अपनी ब्लॉग पर डालता रहता हूँ तो आप यहा क्लिक करके इस ब्लॉग को follow करे.
आप अधिक traffic पाने के लिए अपने ब्लॉग पर अच्छी quality की पोस्ट डाले और लिखने का तरीका ऐसा रखे ताकि कोई भी आसानी से समझ सके.

उम्मीद करता हूँ इस artical से आपको कुछ मदद मिलेगी. मैने आपको अच्छे से समझाने का प्रयास किया है फिर भी कुछ समस्या हो तो comments करके बताये.
धन्यवाद.....

New articles

मध्यप्रदेश की मंडियो के डेली भाव

मध्यप्रदेश की मंडियो के डेली भाव अपडेट मे आपका स्वागत है